शेख़ अफ़रोज़ सिराली/ महेंद्र गांव सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ गोष्ठि वार्षिक उत्सव के आयोजनो में हिंदू जागरण मंच महिला सुरक्षा महिला सम्मान जिला संयोजक श्री मति रेखा दीदी मीणा मगरा मुख्य अतिथी के रुप में पधारे एवं आपके उद्वोधन में आपने मातृशक्ति को संदेश दिया।
प्रारम्भिक शिक्षा बच्चों की मां से ही सुरु होती है प्रथम शिक्षा गर्व अवस्था से ही प्रारम्भ हो जाती है इस लिए सभी माताओं को उस अवस्था में हमारे धार्मीक ग्रंथों, महापुरुषों की जीवनी का अध्ययन करना चाहिए एवं वीर विरांगनाओं की कथाओं का भी श्रवण करना चाहिए जिससे गर्व अवस्था में पल रहे शिशु पर उसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा जिससे निश्चित ही जन्म के बाद शिशु साहसी ,संस्कारी हो आगे चल कर वो शिशु ही राष्ट्र धर्म समाज का नव निर्माण कर महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भी नेतृत्व करने बाले होगे शिक्षा के साथ संस्कार भी बहुत जरुरत है बच्चों को ऐसी ही स्कूल संस्थाओं में पढाएं जहां संस्कार एवं शिक्षा दोनों दी जाती हो ।