शेख़ अफ़रोज़ सिराली/थाना सिराली में रात्रि 8 बजे सूचना प्राप्त हुई के ग्राम पिपलिया से एक 7 वर्ष की बालिका,जिसका नाम रचना है वह शाम 6/00बजे से कही लापता हो गई है,जिसके बात तत्काल सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देशन से एएसआई जितेंद्र राजपूत व प्रधान आरक्षक 81 वीरेंद्र युवने, आरक्षक सुनील युवने को रवाना किया जिसके बाद आसपास के गांव में मुखबिरों से चर्चा और तलास कर पुलिस की सतर्कता के चलते एक घंटे के अंदर ही लड़की ढूंढ़ कर पिपलिया ग्राम में उसके परिजनों को सोप दिया गया जिससे पुलिस पर लोगो को विश्ववास और बढ़ते दिखा।
पुलिस की सतर्कता से,1घण्टे में गुमसुदा बालिका मिली।
• Harda Halchal
शेख़ अफ़रोज़ सिराली/थाना सिराली में रात्रि 8 बजे सूचना प्राप्त हुई के ग्राम पिपलिया से एक 7 वर्ष की बालिका,जिसका नाम रचना है वह शाम 6/00बजे से कही लापता हो गई है,जिसके बात तत्काल सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देशन से एएसआई जितेंद्र राजपूत व प्रधान आरक्षक 81 वीरेंद्र युवने, आरक्षक सुनील युवने को रवाना किया जिसके बाद आसपास के गांव में मुखबिरों से चर्चा और तलास कर पुलिस की सतर्कता के चलते एक घंटे के अंदर ही लड़की ढूंढ़ कर पिपलिया ग्राम में उसके परिजनों को सोप दिया गया जिससे पुलिस पर लोगो को विश्ववास और बढ़ते दिखा।
