गुना में बस हादसा मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 27 दिसंबर की रात में गुना से आरोन जा रही बस सेमरी घाटी के पास डंपर से टकरा गई थी। जिसके बाद बस में लगी आग में 13 लोगों की जलने से मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर बजरंगगढ़ थाने में आरोपी बस चालक, डंपर चालक और बस मालिक भानुप्रताप सिंह सिकरवार निवासी गुना के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किए गए थे।
आरोपी बस मालिक भानु सिकरवार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। रविवार को आरोपी बस मालिक भानुप्रताप सिंह सिकरवार को गुना से गिरफ्तार कर लिया गया है।
हादसे में मृत लोगों की डीएनए रिपोर्ट पुलिस को मिली
बस हादसे में मारे गए सभी लोगों की DNA रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। रविवार शाम पुलिस को FSL ग्वालियर से DNA जांच की रिपोर्ट मिली है। सभी 11 सैंपल मैच हो गए हैं। मृतकों के परिवार वाले बॉडी लेने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कुछ बॉडी शिवपुरी में रखी हैं, ऐसे में उन्हें आने में अभी टाइम लगेगा। कुछ परिवार वालों का कहना है कि अभी रात में तो अंतिम संस्कार होगा नहीं। रातभर बॉडी ले जा कर घर मे रखेंगे तो हो सकता है कि बदबू आने लगे। ऐसे में पुलिस और परिवार वाले यह सामंजस्य बना रहे हैं कि बॉडी सोमवार सुबह सुपुर्द की जाएं।