रोजगार सहायको को नही मिला नवम्बर माह का वेतन...

 रोजगार सहायको को नही मिला नवम्बर माह का वेतन...

हरदा जिले की ग्राम पंचायतों में पदस्थ रोजगार सहायकों को नवम्बर माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है इसकी वजह से उन्हें आर्थिक परेशानियां उठानी पड़ रही है,जानकरों की माने तो विध्याचल कोषालय अधिकारी भवन भोपाल के पत्र क्रमांक/वि. को/स्था//2023/861/भोपाल दिनांक 20,09,2023 को समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारीयो को पत्र जारी कर कोषालय संहिता 2020 नियम 109 का पालन करते हुए,कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियो का वेतन देयक माह की 20 तारीख से 29 तारीख तक कोषालय में प्रस्तुत होने की बात पत्र में लिखी गई हैं लेकिन इसके बाद भी रोजगार सहायको के वेतन समय से नही मिल पा रहा हैं।मुख्य कार्यपालम अधिकारी जिला पंचायत हरदा ने जल्द जानकारी लेकर  समस्या को हल करने हेतु बात कही है।