जिले में अपने कामो को लेकर सबसे ज्यादा चर्चित, सीएमओ की कार्य शैली पर फिर उठने लगे सवाल ,ना खुश वार्ड वासी,धरने पर बैठने का बना रहे मन

कलेक्टर को आवेदन देने के बाद भी नही सुलझा मामला....

सिराली /ग्राम पंचायत से सिराली, नगर परिषद में तब्दील हो जाने के बाद, पक्षपात इन तरह हावी हुआ है के अगर नगर वासियों की माने तो परिषद में बैठे जिम्मेदारो के जान पहचान वाले,चहेतों की बात करे तो उनके क्षेत्र में जिस कार्य की आवश्यकता नही होती है उसे करवाने में भी पीछे नही हटते है फिर उसके लिए चाहे नियम विरुद्ध ही कार्य क्यो ना करना पड़े और बात अगर गरीबो ,जान पहचान वालो से हट के हो तो फिर तो मामला भगवान भरोसे ही होता हैं।उनको अपने काम को करवाने के लिए नगर परिषद में सैकड़ों बार आना पड़ता है तब भी काम करवा पाना नामुमकिन हैं।

 है मामला-सिराली नगर परिषद का वार्ड क्रमांक 15 महाराणा प्रताप वार्ड विक्रमपुर कालोनी वासियों के द्वारा कालोनी से खुदिया रोड को जोड़ने वाले रास्ते,मार्ग में कई बार बजरी आदि डलवाने के लिए आवेंदन ,निवेदन किया गया है लेकिन वार्ड वासियों की माने तो जिम्मेदार अधिकारी मलाई दार कामो को करवाने में अपनी दिलचस्पी लेते दिखाई दे रहे हैं,हमारी और उनका ध्यान नही जा रहा हैं खुदिया मेन रोड से विक्रमपुर कालोनी तक जाने वाले मार्ग की हालत पर वहा के रहवासी आँसू बहा रहे है बार बार निवेदन आवेंदन के बाद भी सीएमओ साहब के कानों में जु तक नही रेग रही हैं,जब इस विषय चाहे कोई नगर वासी बात करे या मीडिया कर्मी हमेशा एक ही बात देखता हूं,दिखवाता हु मार्ग कीचड़युक्त और सही नही होने से लोगो को आवागमन में दिक्कत हो रही ,ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर हरदा के समक्ष भी शिकायत की गई है लेकिन उससे भी कोई हल नही निकला शिकायतकर्ता और नगर वाशियो ने बताया के हमने बजरी,मुरम डलवाकर चलने योग्य बनाने हेतु कलेक्टर हरदा से भी व्यवस्था करवाने हेतु आग्रह किया है ,अब जल्द ही वह धरना देकर नगर परिषद के सामने बैठने का मन बना रहे है, शिकायतकर्ताओ में राजकुमार सहित वार्ड वासी भी मौजूद हैं।

में दिखवाता हु,
 राहुल शर्मा,सीएमओ सिराली




Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image