जिले में 48 क्षतिग्रस्त शालाओ की मरम्मत के लिए आई राशी में धांधली का अंदेशा,

 एकीकृत शाला दीपगाव में छत में लगी गाटर में दो जगह जोड़,बेल्डिंग से जोड़ कर पुरानी ही दी लगा ...


शेख़ अफ़रोज़ खिरकिया/हरदा जिले की 48 शालाओं के लिए स्टेट बजट से मार्च में एम.एस एवं पी.एस जो कि अब एकीकृत शाला कहलाने लगी हैं इन शालाओ के क्षतिग्रस्त कमरों की मरम्मत के लिए अलग- अलग शाला अनुसार राशी स्वकृत की गई थी,जिसमे दीपगाव कला एकीकृत शाला में पीएस, एमएस शाला के कमरों के लिए लगभग 3 लाख के आसपास शासन से राशी मिली थी, जिसमें जिम्मेदारो ने छत में लगने वाले रेत,गिट्टी,सीमेन्ट के मिश्रण, मसाले में तो जो मनमानी दिखाई जो दिखाई क्षतिग्रस्त शाला के छत में भी सपोर्ट , मजबूती के लिए लगने वाली गाटर में भी मनमानी दिखाई ,गाटर नई ना खरीद कर दो टुकड़ों को बेल्डिंग से जोड़ कर छत में लगा दी गई हैं।


   ऐसे लगता है ,जैसे कबाड़ से खरीद कर छत में लाकर लगा दीया गया हो अब ऐसे में अगर मजबूती में नई की अपेक्षा कमी रहेगी और भविष्य में कोई छोटे बच्चो के साथ घटना घटित होतीं है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन रहेगा ,जबकि राशी पालक शिक्षक संघ के खाते में ही आई थी ,जिसका संचालन अध्यक्ष और शिक्षक के हस्ताक्षर से ही किया जाता है और यह मरम्मत का कार्य सब इंजीनियरो की देख रेख में हु है, तो फिर बच्चों की सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों ?यह एक बड़ा जांच का विषय है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार-

 हमारी प्रधान पाठक से बात हो गई हैं, जोड़ तोड़ वाली लगाई गई गाटर को हटाकर नई लगा देंगे।

 जितेन्द्र सेन ,सहायक यंत्री सर्व शिक्षा अभियान हरदा।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image