विधायक निधि से स्वकृत कार्यो का ग्राम पंचायतों में हुआ भूमि पूजन।
![]() |
ग्राम पंचायत रकत्या |
![]() |
ग्राम पंचायत रामटैक |
जिसमें ग्राम पंचायत रामटैक रैयत में 2 लाख की राशि के चबूतरा निर्माण एवं अजरुद रैयत में नल जल योजना की टंकी वही ग्राम पंचायत हसनपुरा और रक्तया में 1-1 लाख के चबूतरों का भूमि पूजन किया गया इस मौके पर ग्राम पंचायत रामटैक में सरपंच सुंदरलाल काजले,उपसरपंच नानकराम,ग्रामीण चंदू काका,ग्राम पंचायत हसनपुरा ,रक्तया में महिला सरपंच श्रीमती रामवति बाई, सरपंच प्रतिनिधि चंदूलाल,रामदास काजले,सूरज देवड़ा,हरिराम देवड़ा,चिरोंजी चावल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।