बागरुल की पटवारी श्रीमती मर्सकोले निलंबित
हरदा/एसडीएम हरदा श्री महेश बमनहा ने बागरूल हल्के की पटवारी श्रीमती दीपिका मर्सकोले को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है।
उल्लेखनीय है कि पटवारी श्रीमती मर्सकोले के विरुद्ध शासकीय दस्तावेजों में हेराफेरी करने तथा कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिस पर नायब तहसीलदार से जांच कराई गई। नायब तहसीलदार से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी को निलंबित किया गया है।