ईमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की याद में कैदियों के हलीम का समान दिया गया।

 


बालाखेड़ा/ मोहम्मद साहब के नवासों की शहादत और उनकी याद को ताजा करने,इसाले सवाब की नीयत से जेल में बन्द कैदियों के लिए बालाखेड़ा के समाज सेवी मुस्लिम समुदाय के सम्मानीय लोगो के द्वारा जिला जेल में जाकर हलीम,भोजन का समान दिया गया।इस मौके पर अब्दुल कय्यूम कुरैशी,आ.हफीज कुरैशी, अब्दुल समीर कुरैशी,कलीम  कुरैशी, ईकबाल खान,अरबाज खान गोमगाव उपस्थि थे।