मादला/ग्राम पंचायत में दिनांक 01/03/23 को सेवा सदन खिरखिया के संत हिरदारामजी की असीम कृपा से(सेवा सदन बैरागढ़ भोपाल) के खिरकिया सेंटर से ग्राम मांदला के युवा सरपंच श्री विनय माझी महोदय के अथक प्रयास व अनुरोध से आंखों की जांच का एक कैंप लगाया गया। जिस में पंचायत के 155 लोगों की आंखों की जांच की गई। 15 लोगो को मोतीयाबिंद आने पर मुफ्त में आँखो के ऑपरेशन करने की सलाह दी गई।आंखों में पास का नंबर आने पर मुफ्त में 70 चश्मे बनाकर वितरण किए गए। इस कैंप में किसी भी प्रकार का कोई शुलक नहीं लिया गया बुधवार के दिन यह कैंप ग्राम पंचायत मांदला के उप स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया। जिसमें कुर्सी,पीने के पानी की ग्राम के नागरिकों के व्यवस्था के हिसाब से की गई।
केम्प 11:00 बजे से 03:00 बजे तक शांतिपूर्ण चला।एक विशेष कार्य,पंचायत के लोगो की बी पी, शुगर और अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच की गई। और गोलियां वितरण की गई।जांच करता डॉ धर्मेंद्र कुमार यादव डॉ. शशांक राठौर, नेहासिखा राठौर NAM, मधु मालवीया CHO, ग्राम कोटवार,आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
साथ हि ग्राम के सहयोगी राहुल नागराज,पंकज सारन, राकेश मांझी, महेश राठौर,राहुल राठौर,राधाकृष्णन मीणा, विष्णु भईया राठौर,पंकज विश्वकर्मा, व सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।