हरदा/आज ग्राम पंचायत लाखादेह में विशाल मेघनाथ मेला का आयोजन किया गया जिसमें आदिवासी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में अपनी कला दिखाने के लिए आसपास और दूर दराज की कई सांस्कृतिक टीम सामिल हुई वही मौजूदा लोगो और जयस के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली टीम के सदस्यों का हौसला अफजाई की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे,रमेश मर्सकोले अजाकस जिला हरदा,छात्र संगठन जिला अध्यक्ष लोकेश कलमे,जयस जिला संरक्षक धनसिह भलावी ,जयस जिला अध्यक्ष राकेश ककोडिया ,जयस जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सत्यनारायण सुचार,जिला प्रवक्ता,जय कुमार उईके,तहसिल अध्यक्ष संदीप उईके,ब्लॉक खिड़कियां,माह मंत्री फुलचंद भलावी,तरूण जिझोरे नाजी संगठन हरदा ,डाबिया ग्राम इकाई अध्यक्ष बिन्दु डावर,सरपंच प्रतिनिधि जयस ब्लॉक उपाध्यक्ष रामेश्वर धुर्वे गोविंद बरखेडे ,रामदास उईके ,अनिल कुमरे रामसिंह सिरसाम रामनाथ कुमरे।