रवि मीणा बने भारतीय जनता पार्टी सिराली मंडल उपाध्यक्ष,बधाई देने वालो को लगा ताता,श्री मीणा ने भी सब को दिया धन्यवाद...
शेख़ अफ़रोज़/भारतीय जनता पार्टी मंडल सिराली की कार्यकारिणी के विस्तार में दीपगाव कला सरपंच और खिरकिया विकासखण्ड के सरपंच संघ के अध्यक्ष को रवि मीणा को सिराली मंडल उपाध्यक्ष का दायित्व गया जिसके बाद श्री मीणा के प्रशंसक और पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा शोसल मीडिया पर बधाई देने वालो का ताता लगा रहा,वही श्री मीणा ने भी सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सम्मानीय अमर सिंह मीणा, टिमरनी सिराली क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विकास के पर्याय सम्मानीय कुंवर श्री संजय जी शाह ,हरदा जिला पंचायत के अध्यक्ष सम्मानीय श्री गजेंद्र जी शाह तथा इन सभी के कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे भारतीय जनता पार्टी की सेवा करने वाले सिराली मंडल के अध्यक्ष सम्मानीय श्री मनीष जी मांगुले आप सभी वरिष्ठ नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया । तथा मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया एवं प्रत्यक्ष रूप से बधाई एवं शुभकामना देने वाले सभी शुभचिंतकों का हृदय से धन्यवाद दिया।