दीपगाव कला में हरनाथ सिंह जादम के यहा पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सत्संग का आयोजन 30 जनवरी 2023 से प्रारम्भ हुआ जो कि 05 फरवरी 2023 तक कथा का वाचन किया जाएगा, कथा वाचक श्रीमद भागवत कथा के सुमधुर वक़्ता पं.श्री शैलेन्द्र जी शास्त्री शिवकोठी ऊकारेश्वर वालो के श्री मुखार्ग से धाराप्रवाह, सुनाई जा रही है।एवं 3 और 4 को रात्री 8 बजे से 11 बजे तक नानी बाई का मायरा निमाडी वाणी मै किया जाएगा,कथा सुनने वाले हजारों की तादात में आस पास के गांवों से रोजाना पहोच रहे हैं।
दीपगाव कला में हरनाथ सिंह जादम के यहा पर संगीतमय कथा,सत्संग का आयोजन।