5 से 25 फरवरी तक गांव-गांव में आयोजित होंगी ‘‘विकास यात्रा’’

हरदा/आगामी 5 से 25 फरवरी तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं आयोजित की जाएंगी। विकास यात्रा का उद्देश्य विकास गतिविधियों की जानकारी नागरिकों तक पहुँचाना है। विकास यात्रा जिले के सभी गांवों तथा शहर के सभी वार्डों में आयोजित होगी। विकास यात्राओं के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण व शुभारम्भ किया जाएगा तथा शासकीय योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत योजना से लाभान्वित करने के लिये चयनित किया गया है, उन्हें विकास यात्रा के दौरान हितलाभ का वितरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्र में संबंधित निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास यात्रा के प्रभारी होंगे। विकास यात्रा में प्रभारी मंत्री, सांसद व विधायक भी समय-समय पर शामिल होंगे।

विधानसभा क्षेत्र हरदा में विकास यात्रा 5 फरवरी को ग्राम कांकड़दा, भैंसवाड़ा, भरतार, जोगा खुर्द, रामपुरा, साल्याखेड़ी, जोगा वनग्राम, चीराखान, भीमपुरा, उंडाल, नयापुरा, उंचान, सगोदा, सींगोन, डेकी, गोला, मालपौन और मांगरूल कुल 18 ग्रामों में जाएगी। इसी तरह 6 फरवरी को हंडिया, बैसवा उबारी, हीरापुर, डुमलाय, बागरूल, कुसिया, भादूगांव, भंवरतलाब, आदलपुर रैयत, खेड़ा, अजनास रैयत, अजनास खुर्द, रातातलाई, हेमापुर, खरदना, उवां व पचौला ग्रामों में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 7 फरवरी को झालवा, रेल्वां, बैड़ी, देवतलाब, अतरसमा, देवास, अबगांवकला, भैरोपुर, कोलीपुरा, कुंजरगांव, रिजगांव, भमोरी, गुरदिया, जुगरिया व खेड़ीनीमा में यात्रा जाएगी। आगामी 8 फरवरी को विकास यात्रा मनोहरपुरा, सुरजना, अजनई, बमनई, गुरारखेड़ा, आदमपुर, आलमपुर, नांद्रा, खरतालाब, गोयत, गोगिया, घोड़ाकुंड, गांगियाखेड़ी, इकडालिया, बिचपुरी, भुन्नास में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 9 फरवरी को ग्राम सोनखेड़ी, भोनखेड़ी, जिजगांव कला, डगावांनीमा, अबगांव खुर्द, मझली, पिड़गांव, कोलवा, देदला दमामी, कायागांव, झाड़पा नवीन, बेड़ागांव में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 10 फरवरी को नीलगढ़ माल, नीलगढ़ दमामी, बूंदड़ा, धनगांव, छिड़गांव, रेवापुर, पीपलघटा, एड़ाबेड़ा, गाडरापुर दमामी, गाडरापूरा सेठ, जामली उबारी, पांचातलाई, इडरवा, डोमरीकला, डोमरी खुर्द, नवरंगपुरा व सोनतलाई में विकास यात्रा जाएगी।

आगामी 11 फरवरी को सेनगुड़माल, सेनगुड़ दमामी, हनीफाबाद, लोटिया, करणपुरा, काली सराय, बिछोलामाल, बिछोला रैयत, बिछोलाटीकू वीरान व कचबैड़ी में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 12 फरवरी को मिर्जापुर, उड़ावा, डोमनमउ, नीमगांव, नहालखेड़ा, नहाड़िया, सांमरधा, रूपिपरेटिया, रन्हाईकला, कोटलियाखेड़ी,  भाटपरेटिया में विकास यात्रा जाएगी। इसी तरह आगामी 15 फरवरी को रहटाखुर्द, सुल्तानपुर, कुकरावद, झुंडगांव, बालागांव, बूंदड़ा, जिजगांव खुर्द, नकवाड़ा, सिरकंबा, झाड़पा, रैसलपुर, झल्लार, गुठानिया, झिरी, मालौर व मगरधा में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 16 फरवरी को जिले के ग्राम झुंडगांव, बरखेड़ी, दुलिया, मोहनपुर, गहाल, धुरगाडा, खारपा, कनारदा, सुखरास, पड़वा, बमनगांव, घोघड़ामाफी व डगांवाशंकर में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 17 फरवरी को ग्राम लालमाटी, अमरापुरा, रोलगांव, सुल्तानपुर, कमताड़ा, मसनगांव, गाडगी, गांगला, पलासनेर, केलनपुर, पहटगांव, बीड़, कड़ोला उबारी, रानियांखेड़ी में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 20 फरवरी को ग्राम बसंतपुरा, कालधड़, अतरालिया, तारापुर, हथनोरी रैयत, हरीपुरा दमामी वीरान, पड़वा, चारूवा, जादौपुर, सारसूद, महलपुरा माल, हरीपुरामाल, प्रतापपुरासेठ में विकास यात्रा जाएगी।

आगामी 21 फरवरी को ग्राम शोभापुर, डेडगांव माल, डेडगांव सर्कुलर, दामोदरपुरा, कानपुरा, टेमलाबाड़ी माल, जयमलपुरा, हीरापुर, गंजीपुरा, टेमलाबाड़ी रैयत, खेड़ी सर्कुलर, खेड़ी माल, प्रतापपुरा, गोपालपुरा, जूनापानी भंवरदी में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 22 फरवरी को कुड़ावा, मुहालखुर्द, झिरन्या वीरान, नीमसराय, तिमाचा, इगरिया, मुहालकला, पीपल्याभारत, कांकड़कच्छ, पहटखुर्द वीरान, भीमपुरा, लोनी, बाफला, सक्तापुर, धौलपुर, नहाली खुर्द, लोधीपुरा वीरान व मांदला में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 23 फरवरी को ग्राम खमलाय, हरपालिया, बड़नगर, सालाबैड़ी, कालियाखेड़ी, नीमखेड़ा माल, नीमखेड़ा माफी, शाक्ट्या, बिचपुरी सेठ, बिचपुरी चौकी, झांझरी, कमताड़ी, बारंगी में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 24 फरवरी को बोड़गांव, वारंगा, बमनगांव, हीवाला, धनवाड़ा, सारंगपुर, खरड़ वीरान, चौकड़ी, लोधियाखेड़ी, पाहनपाठ, नगावांमाल, नगावा सर्कुलर व देवपुर में विकास यात्रा जाएगी। आगामी 25 फरवरी को ग्राम मक्तापुर, भंवरदीमाल, भंवदी रैयत, भंवरदी माफी, मोरगाड़ी, छूरीखाल, रुनझुन, सोनपुरा, जटपुरा माल, जटपुरा रैयत, सांगवा माल और महत्या खेड़ी में विकास यात्रा जाएगी।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image