हरदा/3 जनवरी से 4 जनवरी2023 तक जयपाल सिंह मुंडा भारत की प्रथम शिक्षित सावित्रीबाई फुले के जन्म दिन के अवसर पर सांस्कृतिक भंडारा का आयोजन किया गया किया गया जिसमें हजारों महिला पुरुष शामिल हुएजयस जिला अध्यक्ष राकेश ने कहां कि हमारे आदिवासी युवाओं को नशा मुक्ति से प्रेरित करेंऔर टिमरनी ब्लॉक आदिवासी विकास खंड आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण अभी तक आदिवासी विकास खंड क्यों नहीं हुआ क्योंकि हमारे चुने हुए प्रतिनिधि विधायक संजय साह जी ने अभी तक आदिवासियों के बारे में विधानसभा में बात नहीं रखी इसलिए हम सभी युवाओं को मात्र शक्तियों को जागरूक और संघर्ष करके टिमरनी ब्लॉक को आदिवासी विकास खंड घोषित करने के लिए संघर्ष करेंगे मुख्य तिथि जयस जिला अध्यक्ष राकेश ककोडिया जयस जिला प्रवक्ता जय कुमार उईके जयस जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सतनारायण सुचार जयस महासचिव रामविलास कासदे सेक्टर अध्यक्ष तुलसी राम कासदेअजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मर्सकोले छात्र संगठन जिला अध्यक्ष लोकेश कलम सरपंच प्रतिनिधि सतीश ईवने मोटू आहके कमलेश उईके।
शिक्षित सावित्रीबाई फुले के जन्म दिन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया