सिराली स्थानीय गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई।

भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि स्थानीय गांधी चौक पर गांधी जी की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पण कर सिराली में बनाई गई 



 वसीम खान ,सिराली/भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि स्थानीय गांधी चौक पर गांधी जी की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पण कर सिराली में बनाई गई इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष यासीन पटेल,हयात पटेल पार्षद, आजम पटेल,नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक वसीम खान,नगर अध्यक्ष रमेश मालवीय जी, नगर अध्यक्ष उमेश पाटिल जी प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,शेख असलम जिला महामंत्री,आशीष पवार बहादुर पार्षद,भागवत भाई पार्षद ,जितेंद्र विश्वकर्मा,इम्तियाज खान, सुरेश सेट बोस अग्रवाल,पवन भायरे बंडू नामदेव,फरदीन भाई अनस भाई,शोएब भाई, रहीस भाई, आदिल भाई,भूरू बाबा,जावेद साह,सफी भाई,मुन्ना भाई,इमरान साह एवं पार्टी के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image