भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि स्थानीय गांधी चौक पर गांधी जी की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पण कर सिराली में बनाई गई
वसीम खान ,सिराली/भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि स्थानीय गांधी चौक पर गांधी जी की मूर्ति पर फूल मालाएं अर्पण कर सिराली में बनाई गई इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष यासीन पटेल,हयात पटेल पार्षद, आजम पटेल,नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक वसीम खान,नगर अध्यक्ष रमेश मालवीय जी, नगर अध्यक्ष उमेश पाटिल जी प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,शेख असलम जिला महामंत्री,आशीष पवार बहादुर पार्षद,भागवत भाई पार्षद ,जितेंद्र विश्वकर्मा,इम्तियाज खान, सुरेश सेट बोस अग्रवाल,पवन भायरे बंडू नामदेव,फरदीन भाई अनस भाई,शोएब भाई, रहीस भाई, आदिल भाई,भूरू बाबा,जावेद साह,सफी भाई,मुन्ना भाई,इमरान साह एवं पार्टी के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l