अगले कुछ दिनों में खंडवा सहित एमपी वालों को लगाना पड़ सकता है मास्क...

 खंडवा ब्रेकिंग/क्योंकि प्रदेश में 7 एक्टिव में से पॉजिटिव केस खंडवा में भी, रेट भी अन्य जिलों से हाई...

सरकार ने भी की बैठक दिए सतर्कता बरतने के निर्देश जारी हो सकता है मास्क लगाने का आदेश....खंडवा कलेक्टर बोले अभी नहीं आया शासन से कोई भी आदेश...

एमपी/खंडवा...आने वाले दिनों में खंडवा जिले के वासियों को एक बार फिर मास्क लगाना पड़ सकता है, इसका कारण है मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों में खंडवा के भी है और टेंशन की बात यह है कि खंडवा के मरीजों की पॉजिटिवटी रेट भी अन्य जिलों के मुकाबले ज्यादा है। चीन के कोरोना हालातों ने पूरी दुनिया को एक बार फिर परेशान कर दिया है,चीन के जिस तरीके से कोरोना के हालात बाहर आ रहे हैं, उसे देखकर पूरी दुनिया चिंतित हो गई है, ऐसे में प्रत्येक देश अब करोना को लेकर वापस अलर्ट मोड पर आ गया है। आज भारत सहित मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बैठक कर इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं इस तरह की उम्मीद है कि आने वाले दिनों में खंडवा जिले सहित प्रदेश में मास्क लगाने का निर्देश जारी हो सकता है, के अलावा सभी आम जनमानस से कोरोना को लेकर जो सतर्कता सभी ने बरती थी उसे दोबारा,बरतने की अपील सरकार कर सकती है । 


चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने भी कोविड अलर्ट जारी कर के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने सर्विलांस

दिया है। प्रदेश के सभी जिलों के CMHO को कोविड सैंपल और पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 7 एक्टिव मरीज हैं, जो भोपाल और खंडवा में होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। 


सरकार द्वारा निर्देशों को लेकर खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से ACACU ने बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल लिखित में कोई आदेश नहीं आए हैं परंतु जिला प्रशासन इस विषय पर सतर्क है और जैसे ही शासन के कोई निर्देश आते हैं उसका पालन कराया जाएगा। 


चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने भी कोविड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों के CMHO को कोविड के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने सर्विलांस सैंपल और पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 7 एक्टिव मरीज हैं, जो भोपाल और खंडवा में होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। एक एक्टिव मरीज इंदौर में है।


स्वास्थ्य संचालनालय के इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) शाखा से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो सप्ताह से राज्य के एक भी अस्पताल में कोरोना का नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा वीकली कोविड पॉजिटिविटी रेट खंडवा का


कोरोना की वीकली डिस्ट्रिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट (10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 ) के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट खंडवा का है। रिपोर्ट के मुताबिक खंडवा में कोविड की साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत है। भोपाल में यह 0.49 और इंदौर में 0.24 प्रतिशत है।


गौरतलब है कि अलग-अलग देशों के साइंटिस्ट ने चीन में आने वाले दिनों में कोरोना से बचने वाली तबाही की संभावना व्यक्त की है कई साइट इसका तो यह मानना है कि 80 करोड़ आबादी चीन की कोरोना से संक्रमित हो सकती है और 50 लाख से अधिक मौत भी हो सकती हैं हालांकि अलग-अलग वैज्ञानिकों का अलग-अलग दावा है परंतु भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार इस विषय पर गंभीर होती जरूर नजर आ रही है ।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image