सिराली/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शासन निदेशानूसार 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक नगर सिराली के वार्ड क्रमांक 01 से 15 तक वाडों में सवें कर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वितरण करने हेतु चिन्हत किया जाकर पात्र हितग्रहियों को लाभ वितरण किया गया माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जिला बेतूल के जनपद पंचायत ग्राम भीमपुर में जिले के एवं निकाय के पात्र हितग्राही को लाभ वितरण का लाइव प्रसारण कार्यक्रम नगर के वाडो में आयोजित किये गये वार्ड के पार्षदों की उसथस्थिति मे हितग्रहियों को शासन की विभिन्न योजना कुल प्राप्त आवेदन 426 में से पीएम स्वनिधि के 70 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन के 15 इंदिरा गांधी निशक्त पेंशन 13 राष्ट्रीय परिवार सहायता 1 आयुष्मान भारत कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली खाद्य राशन पर्ची 26 मध्यप्रदेश भवन एवं निर्माण कर्मकार मंडल योजना कार्ड 18 इन सभी हितग्राहियों को हितलाभ के स्वीकृति पत्र फोल्डर में रखकर प्रदान किये गये
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जी मागुल्ले नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता कैलाश चंद्र जी अग्रवाल उपाध्यक्ष श्री सचिन श्याम जी बुचा पार्षदगण पार्षद प्रतिनिधि श्री कुंज बिहारी सोमानी हयात पटेल वंदना विक्रमसिह राजपूत प्रतिनिधि भोलाशंकर कुशवाह मेहराज खान बहादुर सिह राजपूत कालूराम सेजकर राजंती भागवत सिह राजपूत तहसीलदार महोदय श्री भरत अहिरवार मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद सिराली बीएल पुरबिया चंद्रकांत शोले दीपक कुमार दुबे हरिओम गौर अजय उपाध्याय ललित नागवे सौरभ कुशवाह समस्त वार्ड प्रभारी एवं नगर के गाणमान्य नागरिक एवं हितग्राही मौजूद रहें।