द हुकुमचंद स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी..
सिराली /एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर में राज्य स्तर पर आयोजित इंटरनेशनल रोबोटिक्स चेम्पियनशिप 2022 में प्रदेश के 75 बड़े विद्यालयों के बच्चों के द्वारा बनाये गए रोबोट्स का एरिना परीक्षण का प्रदर्शन किया गया ।
जिसमें द हुकुमचंद मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल सिराली के विद्यार्थियों ने 3 रोबोट्स एरिना परीक्षण के लिए प्रदर्शित किये।
इंटरनेशनल रोबोटिक्स के अगले और नेशनल राउंड के लिए चयनित विद्यालयों में एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, चोइथराम स्कूल इंदौर के साथ द हुकुमचंद मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल सिराली का चयन हुआ है।
प्रतियोगिता का नेशनल राउंड दिल्ली में 8 जनवरी 2022 को त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
द हुकुमचंद मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों की इस बड़ी सफलता के लिए विद्यालय की संचालिका श्री मति रेखा आनंद पटेल, संचालक आनंद पटेल, प्राचार्य हरवंत सिंह कौशिक एवं फिजिक्स टीचर जितेंद्र मालवीया ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।