पुलिस अधीक्षक हरदा के आदेश छीपाबड़ पुलिस द्वारा वाहन चालक नाबालिग स्कूली छात्र छात्राओं को चेक किया गया सेंट जॉन्स स्कूल छीपाबड़ शांतिनिकेतन स्कूल खिरकिया एवं शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल छीपाबड़ के बाहर वाहन चेकिंग कि जाकर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाते पाए जाने पर समझाइश दी गई एवं चालानी कार्रवाई की गई बालक बालिकाओं को ट्रैफिक सप्ताह के अंतर्गत यातायात के नियम बताए गए उक्त कार्यक्रम में थाना छीपाबड़ से उप निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव उप निरीक्षक प्रियंका पाठक एएसआई रमेश पटेल एवं स्टाफ उपस्थित रहा
• Harda Halchal