और जब राज्य मन्त्री अचानक गुस्से में बेकाबू होकर लपके,,

 और जब राज्य मन्त्री अचानक गुस्से में बेकाबू होकर लपके,,



भोपाल ,आज विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन मे उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जीतू पटवारी भाषण दे रहे थे। वे शिवराज सरकार में तथ्यात्मक रूप से व्याप्त भ्रष्ट्राचार की चर्चा कर रहे थे, तभी अचानक से राज्य मन्त्री ओपीएस भदौरिया अपनी सीट छोड़कर जीतू पटवारी की तरफ कड़े तेवर, गुस्से मे बेकाबू होकर कुछ बोलते हुए आगे बढ़े। जिसका विपक्ष ने मन्त्री के आचरण, व्यवहार पर कड़ा विरोध जताया। काफी हंगामा होते देख अध्यक्ष श्री गौतम ने बीच बचाव कर आसन्दी से मंत्री को कथित आचरण को गलत बताकर नसीहत दी कि मन्त्री को अपनी गरिमा और मर्यादा का विशेष ध्यान रखना बहुत जरुरी है। विपक्ष के नेता गोन्विद सिँह ने मंत्री से खेद व्यक्त करने की मांग की। अध्यक्ष ने कहा कि मैंने स्वयं आसन्दी से सदन में ऐसे व्यवहार को गलत बताकर हिदायत दे दी है। बमुश्किल से विपक्ष शांत हुआ और जीतू पटवारी ने पुनः अपना वक्तव्य शुरू कर पाए,सदन में अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा पर कांग्रेस सदस्य जीतू पटवारी ने कहा कि 40करोड़ 20साल में भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के भोजन पर खर्च कर दिए और अन्य आरोप भाजपा सरकार पर लगाए तो मंत्री 

 ओपीएस भदौरिया अपने स्थान से लपके तो बीच में मंत्री विश्वास सारंग ने रोक लिया ,फिर भी अपनी सीट से बार ,बार उठने  लगे तो मंत्री रामखिलावन पटेल हाथ पकड़ कर बैठे रहे ।आसंदी से  व्यवस्था देने के बाद सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image