शेख़ नईम खान का फूल माला और साफ़ा बांधकर हुआ इस्तकबाल

 हरदा/ जिले के टिमरनी तहसील में मुस्लिम समाज द्वारा बड़ी तादाद में हरदा जिला अल्प संख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष शेख़ नईम खान जी (पूर्व पार्षद) का बैंड बाजा फूल माला और साफ़ा बांधकर इस्तकबाल किया गया 


 विधानसभा चुनाव को देखते हुए अल्प संख्यक विभाग जिला अध्यक्ष शेख़ नईम ने बताया के जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उसे पूरा करने के लिए हर गांव कस्बा शहर में जाकर लोगों से मुलाकात चल रही है अल्प संख्यक विभाग की पूरी टीम अल्प संख्यक विभाग जिला उपाध्यक्ष - शादान अली खान, तनवीर खान, हरदा नगर अध्यक्ष समीर खान ब्लॉक अध्यक्ष हारून मंसूरी साथ चल रही है

 इस जिम्मेदारी को समझते हुए दोनों विधान सभा के लोगों से मुलाकात की जा रही है 

हमें कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कमलनाथ जी के हाथों को मजबूत करना है जिला अध्यक्ष ओम पटेल जी दोगने जी के द्वारा भी जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरा करने की कोशिश चल रही है इस दौरान टिमरनी से हमारे साथी यूसुफ भाई गौरी शहजाद भाई पूर्व पार्षद रईस भाई अनिश भाई इलियास भाई सदर साब कलीम भाई शाहिद भाई सहित अन्य मुस्लिम समाज मौजूद रहा

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image