जिला स्वास्थ्य सिमिति द्वारा जेल पर स्वास्थ्य शिविर एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शेख़ अफ़रोज़ हरदा/शिविर में डाॅ0 शैलेन्द्र परिहार, चिकित्सा अधिकारी द्वारा श्रीमती सिरीन नेल्सन एसएन, श्री संजू चैहान एलटी एवं श्री अभिषेक बैंजामिन वार्ड ब्वाय पैरा मेडिकल टीम द्वारा 70 बंदियों की हेपेटाइटिस जांच की गई एवं 02 महिला व 10 बंदियों को स्वास्थ्य उपचार दिया गया । साथ ही बंदियों को बीमारी के सम्बंध में जागरूकता हेतु भी विस्तृत जानकारी दी गई।