23 रोजगार सहायकों और 6 उपयंत्रियों को सेवा समाप्ति का जारी किया नोटिस, 3 सचिवों को किया सस्पेंड,जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई।

 23 रोजगार सहायकों और 6 उपयंत्रियों को सेवा समाप्ति का जारी किया नोटिस, 3 सचिवों को किया सस्पेंड,जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्रवाई,






शेख अफ़रोज़/जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने वाले लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई है।जिला पंचायत सीईओ ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 3 ग्राम पंचायत सचिवों को तुरंत सस्पेंड कर दिया जबकि 6 सब इंजनीय23रोजगार सहायक और अन्य 9 पंचायत सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 3 दिनो के भीतर जवाब मांगा गया है।संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर इनके विरुद्ध भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।खाश बात यह है कि 6 उपयंत्रियो और सभी 23 रोजगार सहायकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है ।माकूल ज़वाब नहीं मिलने पर इनकी सेवा समाप्त की जा सकती है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले का का है ।जनपद पंचायत पुष्पराज गढ़ में जिला पंचायत सीईओ की बैठक थी ।बैठक में इन कर्मचारियों की अनुपस्थिति देखकर जिला पंचायत सीईओ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए ।इस दौरान 3 ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया जबकि23 रोजगार सहायकों,9 पंचायत सचिवों और 6 उपयंत्रियों को  कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इनके 7 दिनो के वेतन में कटौती करने के भी आदेश दिए हैं।

जिला पंचायत सीईओ की इस कार्रवाई से जिले भर के सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है साथ ही साथ इस कार्रवाई से यह संदेश देने की भी कोशिश की गई है कि जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने वाले मुलाजिमों को बख्शा नहीं जाएगा ।