सिराली में 2 झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई कर पुलिस को सौंपा।
सिराली। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ रुपेंद्र गुर्जर, डॉक्टर आरके चौधरी, तहसीलदार भरत अहिरवार सहित पुलिस बल की मौजूदगी में नगर की कल्पना लाज पर इलाज के लिए चेंबर बना कर बैठे दो झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामार कार्रवाई कर उनके पास इलाज के उपकरणों दवाएं जप्त की गई। मौके पर पंचनामा बनवाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार चारवा रोड स्थित लाज पर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से आए दो झोलाछाप डॉक्टर अकील पिता गनी पठान 35 वर्ष एवं किशन पिता भैरू जी गुर्जर 30 वर्ष से दल ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने हरदा जिले में पिछले 4 महीने से आना-जाना बताया और सिराली में चार-पांच दिन पूर्व आना बताया। आरोपितों के पास से इलाज करने हेतु कोई दस्तावेज नहीं मिला, खुद को कक्षा आठवीं पास बताया। दल ने इनके पास से काउंटर पर रखें 12 डिब्बे जिनमें आयुर्वेदिक दवाएं होना बताया साथ ही यूज किए सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट प्रॉक्टोस्कोप एवं इंजेक्शन सीरीज बरामद की। उक्त युवक इलाज के दौरान मरीजों के नाम पता मोबाइल नंबर रोग की जानकारी अपने रजिस्टर में अंकित कर रहे थे। मौके पर पंचनामा कार्यवाही उपरांत झोलाछाप डॉक्टरों को पुलिस थाना पहुंचकर एफ आई आर दर्ज करवाई गई। डॉक्टर गुर्जर और चौधरी ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई आगे भी शिकायत मिलने पर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सिराली तहसील के बाकी झोला छाप,फर्जी डॉक्टरों पर कार्यवाही कब तक ?
