द्वितीय अनुपूरक बजट में जिले के 16 मार्गों के मजबूतीकरण की मिली स्वीकृति
लोक निर्माण विभाग संभाग हरदा अंतर्गत वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक बजट में विशेष मजबूतीकरण अर्थात नवीनीकरण मद में जिले के 9 मार्गो तथा मजबूतीकरण मद में जिले के 7 मार्गो को स्वीकृत किया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल ने बताया कि विशेष मजबूतीकरण अर्थात नवीनीकरण मद में जिन मार्गो को स्वीकृत किया गया है, उनमें कमताड़ा सिराली मकड़ाई मार्ग, खिरकिया चारूवा आवलिया मार्ग, रोलगांव मगरधा मार्ग, हरदा मगरधा मार्ग, बारंगी से चौकड़ी व्हाया बारंगा बम्हनगांव धनवाड़ा देवपुर नगांवा पाहनपाट मार्ग, भुवनखेड़ी से भमौरी व्हाय भुन्नास मार्ग, तजपुरा से जलौदा व्हाया लछौरा भवरास शमशाबाद मार्ग, चारूवा से डेडगांव कानपुरा टेमलाबाड़ी मार्ग तथा खुदिया मोरगढ़ी मार्ग शामिल है। इसके अलावा जिन मजबूतीकरण मद में जिन मार्गो को शामिल किया गया है, उनमें पोखरनी से हरदा व्हाया अहलवाड़ा मार्ग, मुहालकला पीपल्या पहटकला मार्ग, आमासेल ढोलगांवकला पहटकला मार्ग, सन्यासा पहुँच मार्ग, पलासनेर नीमगांव मार्ग, बारजा धौलपुर मार्ग तथा सिंगौन-मेवा-गवला-मालपौन-हंडिया मार्ग शामिल है। उन्होने बताया कि इन मार्गों की शासन स्तर से प्रशासकीय स्वीकृति होना शेष है। स्वीकृति प्राप्त होते ही मार्गो का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा।
द्वितीय अनुपूरक बजट में जिले के 16 मार्गों के मजबूतीकरण की मिली स्वीकृति।