खिरकिया में आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों के लिये अनंतिम सूची जारी

दावे आपत्ति 15 नवम्बर तक आमंत्रित

परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खिरकिया ने विकासखण्ड खिरकिया में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा मिनि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पदों की पूर्ति के लिये अनंतिम सूची जारी की है। परियोजना अधिकारी सुषमा चौरसिया ने बताया कि इस मैरिट सूची के अनंतिम प्रकाशन के संबंध में 15 नवम्बर तक कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना खिरकिया में कार्यालयीन समय में दावे आपत्ति मय तथ्यों एवं प्रमाण सहित प्रस्तुत किये जा सकते है। समय सीमा उपरान्त प्राप्त दावे आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

  परियोजना अधिकारी सुषमा चौरसिया ने बताया कि पदों की पूर्ति के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिरकिया की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक में आवेदन महिलाओं का अनंतिम रूप से चयन किया गया है, उनमें आंगनवाड़ी केन्द्र भीमपुरा में सहायिका पद के लिये श्रीमती रंजना दीनदयाल, आंगनवाड़ी केन्द्र धौलपुर में मिनि कार्यकर्ता पद के लिये कु. सविता गुरूदयाल साकले, आंगनवाड़ी केन्द्र कुकड़ापानी में मिनि कार्यकर्ता पद के लिये श्रीमती भागवती रामाशंकर, आंगनवाड़ी केन्द्र पीपल्या भारत में कार्यकर्ता के पद पर कु. प्राची हरनारायण राजपूत शामिल है। इसके अलावा आंगनवाड़ी केन्द्र बम्हनगांव में कार्यकर्ता पद के लिये कु. संजना गोकुल झवरे, आंगनवाड़ी केन्द्र बिचपुरी सर्कुलर में सहायिका पद के लिये श्रीमती अनिता गोविन्द, आंगनवाड़ी केन्द्र कमताड़ी में सहायिका पद के लिये कु. कंचन नारायण देवहारे तथा मांदला में सहायिका पद के लिये श्रीमती शिवानी अखिलेश का अनंतिम चयन किया गया है। उन्होने बताया कि दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।



Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image