थाना प्रभारी सुशील पटेल की कुशल कार्यप्रणाली ,सूझबूझ के चलते विसर्जन की झांकी बड़ी ही शांतिप्रिय ढंग निकली..

 थाना प्रभारी सुशील पटेल की कुशल कार्यप्रणाली ,सूझबूझ के चलते विसर्जन की झांकी बड़ी ही शांतिप्रिय ढंग निकली..

नागरिकों ने पुलिस महकमे का माना आभार....



शेख अफ़रोज/सिराली थाना प्रभारी की कुशल कार्यप्रणाली ,सूझबूझ और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के चलते शुक्रवार को निकलने वाली एक विशेष धर्म की विसर्जन की झांकी बड़ी ही शांतिप्रिय ढंग से निकाली गई इसमें पुलिस प्रशासन के साथ-साथ विसर्जन झांकी में मौजूद लोगों ने भी पूरा शासन प्रशासन का सहयोग किया और बड़े ही अच्छे ढंग से शांति व्यवस्था बनाते हुए विसर्जन के कार्यक्रम को अंजाम दिया ज्ञात हो कि पूर्व में भी ऐसे ही एक विशेष धर्म के मानने वाले लोगों के द्वारा  विसर्जन हेतु ले जाने के दौरान एक अन्य धर्म के धार्मिक स्थान के समीप छोटी मोटी बातों को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके बाद जिला प्रशासन और स्थाई प्रशासन के द्वारा समय रहते हुए मामले को संभाल लिया गया और जल्द ही पुना शांति व्यवस्था स्थापित कर दी गई थी ,लेकिन पुनः फिर से निकलने वाले इस विसर्जन के कार्यक्रम को लेकर सभी वर्गों के लोगों के मध्य भय की स्थित उत्पन्न थी ,लोगों को लग रहा था कि शायद पूर्व की तरह है इस बार भी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा उपद्रव किया जा सकता है और कोई अप्रिय घटना फिर से घटित हो सकती है ,लेकिन सिराली थाने में पदस्थ टीआई सुशील पटेल द्वारा अपनी सूज बुझ,निष्पक्षता, क‌र्त्तव्यनिष्ठा ,ईमानदारी,विषम परिस्थितियों के दौरान धैर्य पूर्वक फैसला लेने की उच्च कार्य प्रणाली, साथ ही साथ परोपकारिता, सहनशीलता, अनुशासन से लबरेज पुलिस अधिकारी का लोगो के द्वारा तबका दिया गया हैं,नागरिकों का मानना हैं थाना प्रभारी के कारण ही दोनो पक्षों के उपद्रवियों की हिम्मत कुछ करने की नही हो सकी ,साथ ही थाना प्रभारी के द्वारा की गई व्यवस्था के चलते थान सिराली 

के अंतर्गत आने वाले किसी भी ग्राम में कोई अप्रिय घटना नही घटित हो सकी

इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया महेश बमनः,र

उपनिरीक्षक प्रकाश सोलंकी, उपनिरीक्षक सतोष श्रीवास्तव सहित राजस्व विभाग,पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी सही पुलिस जवान मौजूद रहे।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image