महिला थाना हरदा में हुआ मामला दर्ज।

 महिला थाना हरदा में हुआ मामला दर्ज।

शेख़ अफ़रोज़ हरदा/महिला थाना हरदा मे फरियादीया के द्वारा आरोपी मोहन गौर निवासी खिरकिया विरुद्ध रिपोर्ट किया है कि आरोपी विगत एक वर्ष से उसे परेशान कर रहा था और पीड़िता की ना समझी का फायदा उठाकर इच्छा के विरुद्ध कई बार डरा धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था। जो गांव मे पीड़िता की बदनामी होने से  पीड़िता को उसके परिजनों द्वारा गांव से अन्यत्र गांव ले जाकर रखा गया था, परन्तु उसके बाद भी आरोपी नहीं माना तथा पीड़िता को अन्यत्र गांव से दिनांक 5/11/22 को डरा धमकाकर अपनी मोटर सायकल में बैठाकर ले आया । तथा सुनसान जगह देखकर उक्त दिनांक को भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया तथा छीपाबड़ छोड़ कर चले गया पीड़ित ने फिर अपने परिजन से सम्पर्क कर महिला थाना हरदा दिनांक 6/11/22 को रिपोर्ट करने उपस्थित हुई पीड़िता कि रिपोर्ट सुनकर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा, डी.एस.पी महिला अपराध शाखा हरदा को हालात अर्ज किये तथा प्राप्त निर्देशानुसार महिला थाना हरदा मे अपराध क्र. 133/22 धारा 376 (2) (एन) 506 भादवी 5 एल /6 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, दौराने विवेचना के पीड़िता व परिजन द्वारा साक्ष्य दिया गया कि आरोपी को प्रथम बार दुष्कर्म की घटना हेतू आरोपी संजय नामदेव ने अपने मकान मे स्वयं का बैडरूम उपलब्ध कराया था जब इस बात की आरोपी संजय से पुष्टी की गई तो आरोपी संजय ने भी इस बात को स्वीकार किया जो आरोपी संजय को आज दिनांक 9/11/22 को उक्त धाराओ की सहपठित धारा 109 भादवी 16/17 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो आरोपी संजय नामदेव का जेल वारंट बनने से जिला जेल हरदा दाखिल कराया गया मुख्य आरोपी अभी फरार है जिसकी अविलम्ब गिरफ्तारी की जाती है।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image