विधायक कुंवर संजय जी शाह ने बिजली विभाग के संबंधित विषयों को लेकर सिराली मे बैठक रखी।

सिराली/विधायक कुंवर संजय जी शाह ने बिजली विभाग के संबंधित विषयों को लेकर सिराली मे बैठक की जिसमें विभाग के डी इ श्री मालवीय एवं जे इ श्री मेश्राम जी से सिराली डीसी क्षेत्र संबंधित विभिन्न विषयों पर आगामी रवि सीजन हेतु कृषकों को कोई असुविधा ना हो इन विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गई एवं आगामी क्षेत्र के कुछ सुझावों पर चर्चा भी की गई विभागीय अधिकारियों द्वारा भी माननीय विधायक महोदय को अवगत कराया गया जिससे आगामी बिजली व्यवस्था को एवं ओवरलोड फीडर एवं ट्रांसफार्मर हेतु प्रस्तावित कार्यों को माननीय विद्युत मंत्री श्री प्रदुमन सिंह जी तोमर से मिलकर हल कराने का निवेदन किया गया क्षेत्र की वर्तमान समस्या बिजली शिफ्टिंग 6,4 को लेकर भी चर्चा की गई परंतु ई दिशा मैं विभागीय असमर्थता जताई गई अंततः 10 घंटे वाले शेड्यूल कोही यथावत कर इसे साप्ताहिक चेंज करने की व्यवस्था पर अधिकारियों ने सहमति जताई है ग्राम कॉलकुंड के कृषकों के निवेदन पर  11 केवी की लाइन जुड़वाने का कार्य तत्काल मौके पर पहुंचकर शुरुआत कराई गई सभी ग्रामीणों ने  माननीय विधायक जी का आभार व्यक्त किया इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष सोनू पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण जी शर्मा विद्युत विभाग विधायक प्रतिनिधि श्री अशोक काजडे, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री सचिन जी गुर्जर पदम जी पटेल धर्मेंद्रसिंदा कमल जी कौशिक अरविंद जी पटेल भोला शंकर जी कुशवाह दीपक गौर किशन सोनी सहित सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image