शेख़ अफ़रोज़ / सिराली नगर परिषद ज्यादातर कर्मचारियों को लेकर चर्चा में रहती है सूत्रों की माने तो कई बेरोजगार पढ़े लिखे युवा इस आस में थे।ग्राम पंचायत से सिराली अब नगर पालिका परिषद बन गई है तो हमे रोजगार मिलेगा लेकिन नेतागीरी और लेन देन के चक्कर मे ऐसे कुछ हुआ के स्थानीय बेरोजगार युवा तो नियम अनुसार भर्ती के चक्कर मे इंतेजार करते ही बैठे रह गए और नगर के बाहर वाले युवाओ कि नियम विरुद्ध भर्ती कर दी गई, जिन लोगो की भर्ती की गई थी वो भी ज्यादातर सत्ताधारी नेताओ,या अधिकारियों के जान पहचान वाले परिवार के युवा थे।
इनकी जो भर्ती की गई उसमे शासन के नियमो का भी ध्यान नही रखा गया था, बिना समाचार पत्रों में विज्ञप्ति निकाले, भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया गया था। लेकिन जैसे समाजिक कार्यकर्ता ने आर टी आई लगाई वैसे ही 26 कर्मचारियों को अनन फ़नन में बाहर का रास्ता दिखा कर दीपावली जैसे त्यौहार पर उनके परिवार को दुःख और बेरोज़गारी का तोहफा नगर पालिका के जिम्मेदारों द्वारा देकर अपने काले कारनामो को छुपाने का नाकाम प्रयास किया गया
क्या है मामला:-
एक बार फिर सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद सिराली को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं के निराकरण करने की मांग की है उनका कहना है कि सिराली में पूर्व से सफाई कर्मी नगर में साफ - सफाई का कार्य करते आ रहे हैं उन्हें ₹5000 प्रति माह पंचायत के समय से दिया जा रहा है सिराली में नगर परिषद बनने के बाद भी उतनी ही राशि दी जा रही है जबकि नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मियों से दोनों टाइम सफाई का कार्य कराया जा रहा हैl
*सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता सूरज घावरी का हैं कहना-*
सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकर्ता सूरज घावरी ने बताया कि जो पहले से कार्य करते आ रहे हैं उन्हें सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए एवं वेतन भी बढ़ाया जाए l साफ सफाई के अलावा भी अन्य काम कराए जाते हैं l सफाई कर्मचारियों ने अनेक मांगों को लेकर समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा l
सफाई कर्मचारियों ने 2 दिन का समय दिया गया है यदि मांग पूरी नहीं की गई तो सफाई कर्मचारी संघ उग्र आंदोलन करेगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा l
इस अवसर पर सूरज घावरी, योगेश राठौड़, प्रवीण गोहर, ध्रुव गोहर, संजय गोहर, निखिल पवार, हेमंत पवार, नीरज कलोसीया, नरेंद्र पवार , दीपक घावरी , लेख चंद्र चौहान , गोविंद घावरी , आशीष चौहान , सूरज घावरी, रोहित चौहान, सचिन चौहान, गणेश चौहान, चंदू घावरी, शंकरलाल घावरी, मोनिका तमोली, उषा घावरी, अनिता चौहान, भुरिया बाई घावरी , साधना चौहान, लक्ष्मी बाई चौहान आदि लोग मौजूद रहे जब इस विषय मे हमारे द्वारा नगर परिषद सिराली सीएमओ से उनकी राय जानना चाही गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नही किया।
