राष्ट्रीय जयस संरक्षक ,डॉ हिरालाल अलावा ने आज अपना दुःख व्यक्त करते अपने फेसबुक एकांउन्ट पर पोस्ट करते हुए लिखा"जयस के नाम पर कोई भी जयस के नाम पर हर कोई प्रदेश अध्यक्ष बन जाता है ,अभी बीजेपी अध्यक्ष बीड़ी शर्मा मे जयस को समाज तोड़ने वाला संगठन बयान दिया है सारे प्रदेश अध्यक्ष ऐसे चुप बैठे है जैसे कुछ बोलेगे तो बीड़ी शर्मा इनका विधानसभा टिकिट काट देगा जो लोग अपने संगठन के स्वाभिमान के लिए नहीं लड़ सकते ऐसे लोग क्या आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर विधानसभा और लोकसभा मे आदिवासियों की लड़ाई लड़ेंगे ।
आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले जयस संगठन को बदनाम करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष बयान दे रहा है और समाज के बुद्धिजीवी चुप रहे तो सवाल तो खड़े सभी पर होंगे क्या आदिवासी समाज के लिए जो युवा खुलकर लड़ रहे है आवाज उठा रहे है उनकी टांग खींचने तक ही सीमित रहेंगे क्या?
बीजेपी जयस की जमीनी ताकत को बर्दाश्त नही कर पा रही है
बीजेपी जयस की जमीनी ताकत को बर्दाश्त नही कर पा रही है इसलिए जयस जैसे वैचारिक संगठन के बारे में अफवाह फैला रही ही जबकि जयस समाज मे संवैधानिक अधिकारों के प्रति जनजागरूकता लाने के साथ साथ विधानसभा के भीतर भी मुखर होकर आदिवासियों की आवाज उठा रहा है जिसे बीजेपी अध्यक्ष बीड़ी शर्मा बर्दास्त नही कर पा रहे है।
_डॉ हिरालाल अलावा
राष्ट्रीय जयस संरक्षक