4 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को सिराली पुलिस ने धर दबोचा।
• Harda Halchal
संवाददाता - वसीम खान की रिपोर्ट /सिरालीथाना प्रभारी मदन पवार सिराली के निर्देशानुसार कई दिनों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार जानकारी देते हुए थाना सिराली ASI देवकरण उइके ने बताया कि कई दिनों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी विशाल पिता सत्यनारायण मीणा निवासी दिपगांव कला के खिलाफ थाना सिराली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है l मुखबिर की सूचना मिली की आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है आरोपी की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी मदन पवार द्वारा टीम का गठन कर टीम रवाना की गई सुचना मिली कि आरोपी उक्त जगह पर खड़ा है l जहां से थाना स्टॉफ द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर थाने लाया गया जहां से उसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है l जिसमें थाना प्रभारी मदन पवार, Asi देवकरण उईके, प्रधान आरक्षक गजेंद्र यादव,प्रधान आरक्षक पंकज सिंह राजपूत,आरक्षक ललित गौर,आरक्षक अनूप उईके, की अहम भूमिका रही ।