वन परीक्षेत्र कार्यालय पर आदिवासी संगठनों ने घेराव कर 3 दिवस में कार्यवाही करने का दिया अल्टीमेटम।

सारे आरोप झूठे वन अधिकार पत्र को आधार बना कर वृक्षों को पहोचा रहे थे नुकसान मना करने पर लगा रहे झूठे आरोप।

 वन परीक्षेत्र क्षेत्र सिराली,मकड़ाई में  आदिवासी संगठनों के लोगो ने घेराव कर एसडीओ ओमप्रकाश बिढारे को ज्ञापन देकर  विगत दिनों में आदिवासियों के साथ घटित घटना को अंजाम देने वाले वन अमले पर कार्यवाही की मांग की गई है।वही वन परीक्षेत्र अधिकारी  बी.एस. वर्मा के अनुसार सारे आरोप मन गढ़त है,वन अमले द्वारा सागौन के पेड़ों को नुकसान पहोचाने से रोकने पर यह झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

शेख अफरोज़ सिराली/    विगत दिनों हुई घटना को लेकर मंगलवार को आदिवासी संगठन द्वारा वन विभाग कार्यालय सिराली का घेराव किया गया एवं जिसके बाद एसडीओ ओमप्रकाश बिढारे को ज्ञापन भी दिया गया , ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम झिरपी, सावरी ,निमढाना के कुछ आदिवासी समुदाय के व्यक्तियों के साथ वन विभाग अधिकारी (बी.एस वर्मा) रेजर एवं उनके अन्य 05 कर्मचारियों के द्वारा दिनांक 20/08/ 2022 को समय लगभग 10:00 बजे अपने-अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे ,उन लोगो को  बुलाया गया एवं उनके साथ जाति सूचक गालियां दी गई एवं उनके साथ मारपीट की गई जिससे सुनील धुर्वे, निवासी झिरपी, शिवप्रसाद निमढाना मणिराम झिरपी एबं अन्य लोगों को गम्भीर चोटे आई उक्त अधिकारीयो एवं अन्य साथीयो के द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट करने से गंम्भीर चोट आई है, जिसमें फरियादी महिलाए भी है,जिन्हें चोटे भी आई है, जिसकी शिकायत थाना सिराली में लिखित रूप से आवेदन देकर दर्ज भी करवाई गई थी। 

 अवेदन में  लिखा गया था, अनुसूचित जनजाति समाज के लोगो 'को न्याय करने में आप कोई नजर अंदाज ना करें और जाँच कर दोषियों पर तीन दिवस में कानूनी कार्यवाही कर अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों को न्याय दिलाये जाने की बात लिखी गई थी साथ कार्यवाही नही होने की स्थिति में संगठन के लोग आंदोलन करेंगे।

क्या है मामला

विगत दिनों  ग्राम नीमढाना के समीप अतिक्रमण एवं सागवान के पेड़ों की कटाई की सूचना पर वन विभाग द्वारा उक्त स्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया था जिसमें लगभग 64 वृक्षों को नुकसान पहुंचना पाया गया था इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ की गई थी किंतु ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अमले द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई है जिसकी शिकायत आवेदन के रूप में थाना सिराली में दी गई थी किंतु 2 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई ना होने के बाद संगठन द्वारा मंगलवार को कार्यालय का घेराव करते हुए शीघ्र कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आगे आंदोलन किया जाएगा।

क्या कहते हैं जिम्मेदार-

सारे आरोप मनगढ़त है,कुछ लोग वन अधिकार पत्र का सहारा लेकर आसपास के वृक्षों को नुकसान पहोचा रहे थे,साथ ही वृक्षों में गजलीग घावटी,मार कर सुखाने का प्रयास कर रहे थे उनको हमारे द्वारा समझा इस दी गई थी।

वी एस वर्मा वनपरिक्षेत्र अधिकारी सिराली मकड़ाई।