गोपाला दाल मिल एवं बाहेती ट्रेडर्स की जांच शुरू, खंगाले जा रहे हैं सभी दस्तावेज  ... एक ही दिन में दो ठिकानों पर पहुंची एसडीएम और तहसीलदार की टीम मचा हड़कंप..


अय्यूब खान हरदा हलचल खिरकिया /नगर के मध्य रहवासी क्षेत्र में नियम कायदों के विपरीत अनाज ग्रेडिंग और दाल मिल चलाने तथा स्टॉक की जानकारी नहीं देने  वाले  व्यवसायियों के खिलाफ प्रशासन  ने सख्त रवैया अपना लिया है ऐसे लोगों की जांच पड़ताल  के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है एसडीएम बीपी यादव एवं तहसीलदार अलका एक्का के नेतृत्व में बुधवार को बाहेती ट्रेडर्स एवं गोपाला दाल मिल की जांच पड़ताल शुरू कर दी है गोपाला दाल मिल जोकि शासकीय कन्या शाला और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के ठीक बाजू से संचालित की जा रही है वहां पर एसडीएम एवं तहसीलदार की टीम ने जांच पड़ताल किए एवं मिलने नियमानुसार लगने वाले कागजों की जांच पड़ताल शुरू की है एवं स्टॉक की जानकारी भी ली इसी तरह रहवासी क्षेत्र सी पावर 3 क्या रोड पर शैलेश बाहेती द्वारा अनाज ग्रेडिंग मील का संचालन किया जा रहा है यहां पर भी एसडीएम और तहसीलदार द्वारा ताबड़तोड़ जांच पड़ताल शुरू की है  अभी दो-तीन दिन  जांच पड़ताल जारी रहेगी  अधिकारियों द्वारा  दाल मिल एवं अनाज ग्रेडिंग  से संबंधित  सारे कागजात  की पूछताछ की गई है बताया जा रहा है कि  दाल मिल एवं अनाज ग्रेडिंग मशीन स्थापित करने के लिए  कई विभागों से परमिशन लेने की आवश्यकता होती है लेकिन बाहेती ट्रेडर्स द्वारा मापदंडों को दरकिनार करते हुए रियासी क्षेत्र में अनाज ग्रेडिंग का काम बड़े  पैमाने पर  किया जा  रहा रहा है इतना ही नहीं बाहेती ट्रेडर्स द्वारा बगैर परमिशन के लॉक डाउन के दौरान अनाज परिवहन करने की जानकारी भी पता लगी है बताया जा रहा है कि लाग डाउन के दौरान बाहेती ट्रेडर्स द्वारा अपनी अनाज ग्रेडिंग मशीन से कई ट्रक अनाज बाहर भेजा गया है जिसकी जांच पड़ताल भी होना लाज़मी है बुधवार को जब एसडीएम और तहसीलदा बाहेती ट्रेडर्स पर पहुंचे तो मिल का मालिक शैलेश भारती मौजूद था और वहां पर ट्रक भी खड़ा हुआ था जिससे परिवहन करने की तैयारी की जा रही थी जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा कि क्रोना काल में नियम मापदंडों के विरुद्ध कितनी कालाबाजारी की गई  सवाल उठ रहा है कि गोपाला दाल मिल और बाहेती ग्रेडिंग मिल पर की जा रही ग्रेडिंग स्टॉक तथा दाल मिल के पाक्षिक रिपोर्ट स्टॉक की जानकारी मंडी को क्यों नहीं दी जाती मंडी के अधिकारी एवं निरीक्षक द्वारा इनके स्टॉक की जानकारी गोदामों की स्थिति आदि का निरीक्षण और कार्रवाई क्यों नहीं की जाती एसडीएम और तहसीलदार द्वारा एक ही दिन में ताबड़तोड़ गोपाला दाल मिल और बाहेती ट्रेडर्स पर शुरू की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है इन दोनों ही मिलो की सही सूक्ष्म जांच पड़ताल की  गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं/



..इनका कहना...
 गोपाला दाल मिल एवं बाहेती ट्रेडर्स अनाज ग्रेडिंग की जांच पड़ताल शुरू की गई है जांच अभी पूरी नहीं हुई है स्टाफ सहित सारे दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है /
 एसडीएम बीपी यादव खिरकिया


Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image