स्कूल मे शासन द्वारा बच्चो को वितरण किया गेहूं चावल


सिराली - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्रीमती शशि कला चंद्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधीश केएस शाक्य एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह के निर्देशन मे खिरकिया ब्लाक के ग्राम लोलांगरा मे गुरुवार को शासकीय माध्यमिक शाला लोलांगरा एवं प्राथमिक शाला लोलांगरा मे शासन के निर्देशअनुसार कोरोना वायरस के चलते ग्राम लोलांगरा मे शासकीय स्कूल मे शिक्षा अध्ययन करने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओ को 4.050 किलो गेहूं और 900 ग्राम चावल वितरण किया गया। पैरा लीगल वालंटियर अजय मंडलेकर ने गांव मे घर-घर जाकर बच्चो के पालको को जानकारी दी। और सभी बच्चो को स्कूल मे ले जाकर शासन के निर्देशानुसार गेहूं और चावल आगे रहकर वितरण कराए। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए बच्चो को जानकारी दी गई। और सभी लोगो से माक्स लगाने का कहा गया। इस अवसर पर स्कूल प्रधान पाठक सुधीर सांगोले ने बच्चो को गेहूं चावल वितरण किए और बच्चो के पालको को एवं बच्चो को कोरोना वायरस के बारे मे बताया गया एवं कहा गया कि साफ-सफाई से रहे एवं साबुन से बार-बार हाथ धोए। और लाक डाउन का पालन करने के लिए कहा गया। प्रकाश बड़बुदे ने बताया शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक बच्चो को चावल और गेहूं वितरण किए गए एवं प्रत्येक बच्चे को 221.46 रुपए की राशि भी प्रत्येक बच्चे के खाते मे पहले, पिछले सप्ताह ही मध्य प्रदेश शासन भोपाल द्वारा राशि जमा की गई। एवं बच्चे और उनके पालको को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जानकारियां दी। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर अजय मंडलेकर, प्रधान पाठक सुधीर सांगोले, प्रकाश बढ़बुदे, जितेंद्र मंडलेकर अनिल मंडलेकर, एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।


Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image