सिराली - खिरकिया ब्लॉक के ग्राम लोलांगरा मे संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती शाम 7:00 बजे लोलांगरा मे मनाई। ग्रामीणो ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके जय भीम युवा मंडल के कार्यकर्ताओ ने एक-दूसरे को जयंती की शुभकामना दी। एवं 51 दीप जलाकर बाबा साहब की जयंती मनाई।
डॉ.अंबेडकर छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अजय मंडलेकर ने बताया कि भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल सन 1891 मे मध्य प्रदेश के महू नगर ग्राम, छावनी मे हुआ था। और कहा बाबा साहब के बनाइए हुए संविधान पर पूरे देश का कानून चलता है। संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिनो मे संविधान लिखा गया। जिलाध्यक्ष मंडलेकर ने ग्रामीणो को बाबा साहेब के जीवन परिचय से अवगत कराकर, जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। जनपद अध्यक्ष जगदीश सिंह सोलंकी ने सभी लोगो को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि बाबा साहब देश के महान व्यक्ति थे। उन्होंने भारत देश को छुआछूत से मुक्ति दिलाई एवं सत्य की राह पर चलने का मार्ग बताया। और कहा यदि आज के दिन बाबा साहब ना जन्मे होते तो हमारे देश को आजादी नही मिल पाती। गब्बर पटेल ने कोरोना वायरस के चलते लाग डाउन का पालन करने के लिए सभी लोगो से अपील की। गांव के सभी लोगो ने दूरी बना शासन के निर्देश अनुसार गोले मे खड़े होकर l लाग डाउन का पालन किया। पटेल ने कहा आप घर मे रहे। सुरक्षित रहे। और अपने परिवार का ख्याल रखेंl इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जगदीश सिंह सोलंकी खिरकिया , वरिष्ठ कार्यकर्ता गब्बर पटेल,डॉ अंबेडकर छात्र एवं युवा संगठन के जिला अध्यक्ष अजय मंडलेकर , जय भीम युवा मंडल सचिव अखलेश सेजकर, कोषाध्यक्ष अमित ढोके,योगेश मंडलेकर, भगवानदास सेजकर, विजय मंडलेकर, हरिशंकर मंडलेकर, गब्बर मडराई,मनोज ढोके एवं गांव के लोग मौजूद रहे।