सोमगाव/ग्राम पंचायत सोमगाव कला के वर्तमान सरपंच राजेश देवड़ा के द्वारा सोशल मीडिया ग्रुपो पर बिलो और एक पत्र को वायरल करते हुए लिखा गया है कि सरपंच चुनाव में मेरे द्वारा जीत हासिल हो जाने एवं दिनाक 23,02,2015 को नवनिर्वाचित सरपंच नियुक्त हो जाने के बाद भी सोमगाँव कलाँ में तत्कालीन सरपंच सचिव एवं अधिकारीयों द्वारा ग्राम पंचायत के खाते से लाखो रु की राशि फर्जी तरीके से निकाली ली गई है ,साथ ही सरपंच ने एक पत्र हरदा कलेक्टर के नाम से लिखा कर डाला है जिसमे उन्होंने लिखा है कि फर्जी मास्टर रोल भर कर और फर्जी तरीको से मजदूरों की हाजरी लगाकर मुझे बिना जनाकारी दिए लाखो रुपए का निकाल लिए है जिसकी जानकारी मुझे अभी लगी है सरपंच द्वारा स्पष्ट शब्दों में पत्र में लिखा गया है।दिनांक 19,03,2015 को वाउचर क्रमांक 156,मस्टररोल क्रमाक4184 से 6791 री,दिनाक 19,03,2015 को वाउचर क्रमाक 155 मस्टर रोल क्रमाक 4185 से 8013 रु,दिनाक 19/03/2015 को वाउचर क्रमाक 154 मस्टररोल 4182 से 10362 रु,दिनाक 19,03,2015 को वाउचर क्रमाक 153 ,मस्टररोल क्रमाक,4184 से 8635 रु, दिनाक 13,03,2015 को वाउचर क्रमाक 153को एफ टी ओ क्रमाक 1938 से 37648 रु निकाले गए,दिनाक 13,03,2015 को वाउचर क्रमाक 151 एफ टी ओ क्रमाक 1939 से 37684 रु निकाले गए, वही सरपंच के द्वारा बताया गया के मे आदिवाशी सरपंच हु जिसके कारण वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व सरपंच पति और उनके सहयोगियों के द्वार उपेक्षा करते हुए एवं निर्माण एवं विकास कार्य सही प्रकार से करने नही दिया जा रहा है और जूठी शिकायते की जाती है अभी भी बलराम रामदयाल के द्वारा एक शिकायत योगेश लक्ष्मी नारायण के द्वारा पंचायत भवन में ईंट लगाने के नाम पर राशि की मांग की जा रही है परंतु राशि बाला राम नायडू के खाते में वाउचर क्रमाक 10 दिनाक 27,8,2014 को डाल दी गई है वही इससे पहले भी मेरे खिलाफ 1 लाख की झूठी शिकायत की गई थी वही पूर्व सरपंच खिलाफ लगातार भ्र्ष्टाचार की जांचे चल रही है वही इनके ऊपर दिनाक 01,11,2017 को पत्र क्रमाक 7680 में कार्यलय जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा 5 लाख 81 हजार रु 9सो की वसूली के आदेश भी हो चुके हैं वही 5 लाख 81 हजार 9 सौ में से 2 लाख 48 हजार रु शौचालय में किए गए भ्र्ष्टाचार के विषय मे आरोप सिद्ध हुआ था। जिसमे शौचालय हितग्राही आज भी अपनी शौचालय की राशी मिल जाने की आस लेकर बैठे हुए हैं जबकि उनके द्वारा लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायते की जाती रही है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार -
2015 से लेकर अभी तक पुराने निर्माण कार्यो में ही वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही के कारण उलझा कर रखा गया है, पर्व सरपंच पति एवं वर्तमान उपसरपंच द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर तुरत कार्यवाही की जाती है लेकिन उनके द्वारा पूर्व में किए गए लाखो के भ्र्ष्टाचार को दबा दिया जाता है।
सरपंच राजेश देवड़ा ग्राम पंचायत सोमगाव कला।
जो राशि निकली है वह सरपंच के कार्यकाल में निकली है इसका जवाब सरपंच,सचिव ही दे पाएंगे मुझे इसकी कोई जानकारी नही है।
रामभरोस पटवारे पूर्व सरपंच पति एवं वर्तमान उपसरपंच।