उमरिया ।जिले के नौरोजाबाद में पदस्थ तहसीलदार एमपी विराट ने शनिवार की देर रात पाली एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री की कार्यशैली से नाराज होकर अपना स्तीफा कलेक्टर को सौंपा है हालांकि तहसीलदार इस्तीफे को कॉपी को सोशल मीडिया में स्वयं वायरल किया गया है,मीडिया से बातचीत में तहसीलदार एमपी विराट ने बताया कि प्रशासनिक कार्यों में एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री द्वारा उनका कोई सहयोग नही किया जाता और पटवारी की तरह ट्रीट किया जाता है,वे इसकी शिकायत कलेक्टर से भी कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई है लिहाजा रोजाना होने वाले अपने अपमान को वे ज्यादा दिन बर्दाश्त नही कर सकते और इस्तीफा दे रहे हैं।
और भी हो सकते हैं इस्तीफे।
नौरोजाबाद तहसीलदार एमपी विराट ने बताया कि पाली एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री की कार्यशैली इतनी खराब है कि वे अपने अधीनस्थों से डांट डपटकर और गाली गलौज देकर बात करते हैं लिहाजा उनके कई अधीनस्थ तहसीलदार उनसे नाराज हैं और एमपी विराट के साथ कल सुबह तक अपना इस्तीफा कलेक्टर को दे सकते हैं।
नौरोजाबाद में लोगों के नही हो रहे काम
स्थानीय लोगों की माने तो कोरोना संक्रमण के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण कई लोगों के परिजन अलग अलग शहरों में फंसे हुए हैं जिनको वापस बुलाने के लिए आवश्यक पास के लिए जब वे एसडीएम कार्यालय पंहुचते हैं तो एसडीएम महोदय वहां नही मिलते और लोगों को मशक्कत के सामना करना पड़ रहा है ऐसे वक्त में जब पूरा देश एक दूसरे के सहयोग के लिए भरपूर समर्थन दे रहा है तो एसडीएम पाली की कार्यशैली कई सवाल खड़े करती है।