हरदा- सहायक संचालक एवं सचिव कृषि उपज मण्डी समिति हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि उपज मण्डी प्रांगण हरदा में 27 मार्च को स्ववित्तीय आधार पर दस-दस नग कुल 20 नग सेन्ड्रीशापों की निलामी की जानी थी, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए निलामी स्थगित की गई है।
सेन्ड्रीशापों की निलामी स्थगित