समाधान एक दिवस-तत्काल सेवा अंतर्गत लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी

  हरदा- कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने आदेश जारी कर समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय सीमा में सेवा उपलब्ध नहीं कराने पर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी उद्यानिकी विभाग हरदा श्री संतोष कुमार शुक्ला को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।


      उल्लेखनीय है कि लोक सेवा केन्द्र हंडिया में प्रति सोमवार श्री शुक्ला को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्राधिकृत अधिकारी को लोक सेवा केन्द्र में उपस्थित रहकर आवेदकों को ‘‘समाधान एक दिन-तत्काल सेवा प्रदाय’’ की जाना है, परन्तु श्री शुक्ला द्वारा 16 मार्च 2020 को सायं 5:30 बजे की स्थिति में कुल तीन आवेदनों का निराकरण नहीं किया गया, जिससे आवेदकों को सेवा प्रदान करने में अनावश्यक विलम्ब हुआ।