नई दिल्ली-गाजियाबाद। कोरोनावायरस के चलते देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का शनिवार को चौथा दिन है। वायरस के खतरे के कारण रोजगार गवां चुके लाखों मजदूरों को अब खाने की चिंता सता रही है। महानगरों को छोड़कर वे पैदल ही अपने गांव की ओर चल दिए हैं। न खाने की व्यवस्था, न रात गुजारने का ठिकाना। एक अनजाने भय के साये में सब अपने गांवों की ओर चलते चले जा रहे हैं। कई जगहों पर सब्जी मंडियों से लेकर किराने की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस लगाई गई है। गाजियाबाद में यूपी गेट बार्डर पर शनिवार को उत्तर प्रदेश जाने वालों की भीड़ लग गई। यहां से यूपी सरकार ने बसों का इंतजाम कर इन लोगों घर रवाना करवाया।
रोजी से ज्यादा अब रोटी की चिंता, जान जोखीम में डालकर कर पैदल तय कर रहे है मीलो का रास्ता