प्रेक्षक श्री शुक्ला ने किया विकासखण्ड खिरकिया का भ्रमण

मतदाता सूची के संबंध में जानकारी प्राप्त की


हरदा l म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण वर्ष 2020 के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री शरदचन्द्र शुक्ला द्वारा विकासखण्ड खिरकिया के भ्रमण के दौरान नगरीय एवं पंचायत मतदाता सूचियों के कार्यक्रम अनुसार कार्यो का अवलोकन किया गया व विधानसभा मतदाता सूची की शिफ्टिंग सूची, विलोपन वेरीफिकेशन सूची एवं संशोधन वेरीफिकेशन सूची का कार्य देखा। उन्होने प्राप्त समस्त सूची को तहसील स्तरीय दल द्वारा प्रत्येक प्रविष्टि को पुनः चेक कराने के निर्देश दिये। उन्होने प्राधिकृत कर्मचारियों के गहन प्रशिक्षण, उनके दावे आपत्ति के बैठक स्थल पर फ्लेक्स लगाने, सेन्स पर गतिविधियाँ कराने, जेन्डर रेशों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन के संबंध में निर्देश दिये। उन्होने 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए हायर सेकण्ड्री एवं काॅलेज से डाटा लेने तथा नगरीय निकाय एवं पंचायतों के जन्म-मृत्यु पंजी से 18 वर्ष से अधिक के मृत पंजीकृत मतदाताओं की मतदान केन्द्रवार सूची तैयार किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया। श्री शुक्ला ने प्राधिकृत कर्मचारियों के लिये निर्वहन कार्य हेतु उनके विभागीय डीईओ व बीईओ से चर्चा कर समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देश दिये।
      श्री शुक्ला ने दावे आपत्ति के समय प्राधिकृत कर्मचारियों को सहयोग हेतु राजस्व मोहर्रिर व पंचायत सचिव को लगाने तथा प्रतिदिन प्राप्त दावे आपत्ति के आवेदनों को अपलोड करने की विधिवत कार्यवाही उपरान्त निराकरण की जानकारी दी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया, तहसीलदार खिरकिया, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर परिषद खिरकिया सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रेक्षक श्री शुक्ला द्वारा तहसील सिराली का भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु जाँच की जाकर उचित कार्यवाही हेतु सुझाव दिये गये।