मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठाए कृषक

होसंगाबाद ।मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना के तहत प्रदेश में 2 लाख से अधिक कृषकों को सिचांई हेतु सोलर पम्प स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है। सोलर पम्प की स्थापना से कृषकों को ऐसे क्षेत्र जहां विद्युत ग्रिड की पहुँच नही है वहां भी सिंचाई के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। तदाशय की जानकारी देते हुए जिला अक्षय उर्जा अधिकारी ने बताया है कि जिले के कृषक इस योजना का लाभ उठाए। इस योजनांतर्गत कृषक को 5 हजार रूपए पंजीयन शुल्क जमा करने होंगे तथा शेष राशि सर्वे उपरांत कृषक को कृषक कों उपयोगिता व योग्य क्षमता के सोलर पंप चयन करके देय होगी। योजना अंतर्गत 01 एचपी से 05 एचपी की क्षमता के लिए डीसी पम्प उपलब्ध कराये जावेंगे। सोलर पम्प 1 एचपीडीसी पर कृषक को 19 हजार रूपए का अंशदान, 2 एचपीडीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर 23 हजार, 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंर 25 हजार, 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर 36 हजार, 5 एच पी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर 72 हजार, 7.5 एच पी डीसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर 1 लाख 35 हजार, 7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल सोलर पंप पर 1 लाख 35 हजार का अनुदान देय होगा। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत आवेदन पोर्टल के माध्यम से किये जायेंगे। किसान इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अक्षय उर्जा अधिकारी कार्यालय मीनाक्षी चौक होशंगाबाद से संपर्क कर सकते हैं













Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image