मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सक्षम नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम करने मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि दे सकते है। उन्होने कहा कि यह संकट का समय है। इस समय लोगों का जीवन सुरक्षित करना सबसे जरूरी काम है। सरकार अपने स्तर पर जितना संभव हो हर प्रकार से सुरक्षा के उपाय कर रही है उन्होने कहा कि कोरोना से लड़ने में जन सहयोग ही सबसे जरूरी है। सब मिलकर कोरोना को हरा सकते है। सबके सहयोग से ही सरकार कोरोना से लोगों की रक्षा कर सकती है। मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता राशि देने के लिये अकाउन्ट नम्बर 10078152483 है, जिसका आईएफएससी कोड एसबीआईएन0001056 है।
मुख्यमंत्री ने की अपील