MP में सियासी संकट: राज्यपाल से फिर मिले शिवराज, राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर की ये मांग

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई अन्य बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. राजभवन में इस मुलाकात के दौरान चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा भी मौजूद थे



भोपाल. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी संकट लगातार जारी है. इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई अन्य बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. राजभवन में इस मुलाकात के दौरान चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में कमलनाथ सरकार के द्वारा की जा रही राजनीतिक नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वर्तमान सरकार अल्पमत में है और राजनीतिक नियुक्तियां जारी हैं.
ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि अल्पमत की सरकार गलत तरीकों से ये नियुक्तियां कर रही है. बीजेपी नेताओं ने अनुच्छेद 163 और 166 के तहत राज्यपाल से नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की है. बीजेपी ने पिछले 3 दिनों में कमलनाथ सरकार द्वारा लिये गए फैसलों पर रोक लगाने की मांग कर रही है.


Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image