पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई अन्य बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. राजभवन में इस मुलाकात के दौरान चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा भी मौजूद थे
भोपाल. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी संकट लगातार जारी है. इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई अन्य बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. राजभवन में इस मुलाकात के दौरान चौहान के साथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा भी मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में कमलनाथ सरकार के द्वारा की जा रही राजनीतिक नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की गई है. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वर्तमान सरकार अल्पमत में है और राजनीतिक नियुक्तियां जारी हैं.
ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि अल्पमत की सरकार गलत तरीकों से ये नियुक्तियां कर रही है. बीजेपी नेताओं ने अनुच्छेद 163 और 166 के तहत राज्यपाल से नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की है. बीजेपी ने पिछले 3 दिनों में कमलनाथ सरकार द्वारा लिये गए फैसलों पर रोक लगाने की मांग कर रही है.