मकानमालिक नही कर सकेंगे किराएदारो को घर से बेदखल, फैक्ट्री कर्मचारियों को देना होगा पूरा वेतन।


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना आपदा के दौरान फैक्ट्री मालिक अपने कर्मचारियों को निकाल नहीं सकेंगे उन्हें वेतन देना ही होगा। मकान मालिक भी किराएदार को बेदखल नहीं कर सकते। ऐसा किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने किसानों को भी आश्वस्त किया है कि ' चिंता न करें मैं हूं न...।'


उन्होंने बताया कि में प्रदेश में इलाज की समुचित व्यवस्था है हिम्मत न हारें लड़ाई लंबी हो सकती है। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेशवासियों से कोरोना से लड़ाई में सहयोग की अपील करते हुए जरूरी उपायों पर अमल करने को कहा। अपने आधा घंटे के संबोधन में उन्होंने कई सवालों के जवाब भी दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस आपातकालीन स्थिति में कोई भी फैक्ट्री मालिक कर्मचारियों को निकाल नहीं सकता। काम नहीं है तो भी उन्हें वेतन देना होगा। उन्‍होंने कहा कि कोरोना का संदेह होने पर दहशत में न आएं, मरीज को अस्पताल ले जाएं। इस नाम पर कोई भी मकान मालिक किराएदार को बेदखल भी नहीं कर सकता। इस संबंध में प्रशासन को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं। ऐसा होने पर संबंधित के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जज्बे को सलाम किया मुख्यमंत्री ने विपरीत स्थिति के दौरान कर्तव्य पर डटे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और पत्रकारों की सराहना करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया।


उन्होंने खासतौर पर भोपाल के कर्मचारी अशरफअली का जिक्र किया जो कि अपनी मां के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ही ड्यूटी पर लौट आए थे। देवास, नीमच, इंदौर और मनासा के उन बच्चों की सराहना भी की जिन्होंने अपनी गुल्लक के पैसे कोरोना से निपटने सहायता कोष को सौंप दिए। किसानों के लिए उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी उपज खरीदी जाएगी।


 


Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image