महिला शक्ति केन्द्र योजना भारत सरकार ने महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को दृ्रत गति देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला शक्तिकरण मिशन के अंतर्गत महिलाओं के संर्पूण विकास को बढावा देने वाली सभी प्रक्रियों को मजबुत बनाने के लक्ष्य से ‘‘महिला शक्ति केन्द्र‘‘ योजना प्रारंभ की गई है। योजना अन्तर्गत विकास खण्डस्तर पर ग्रामीण महिलाआं को सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से प्रशिक्षण और क्षमता का अनुभव एवं उपयोग कर सके, जिसमें कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु अवसर/सुविधा उपलब्घ करवाना सम्मिलित है। ‘‘महिला शक्ति केन्द्र‘‘ योजना का भारत सरकार के यथा निर्धारित मापदण्ड तथा 20 दिसम्बर 2018 के परिशिष्ट अनुसार क्रियान्वयन व संचालन करने के इच्छुक अशासकीय संस्थाओं का प्रस्ताव 20 मार्च 2020 तक आमंत्रित किए जाते है। अंतिम समय अवधि के पश्चात आवेदन स्वीकार नीं किए जाएगे। अधिक जानकारी क लिये वेबसाईट www.mpwcd.gov.in व जिला महिला एवं बाल विकास कलेक्टर कार्यालय जिला झाबुआ में संपर्क करे।
महिला शक्ति केन्द्र योजना
• Harda Halchal