लॉक-डाउन के दौरान जिले में फल-सब्जियां उपलब्ध कराने की व्यवस्था
बैतूल- लॉक-डाउन के दौरान जिले में फल-सब्जियां उपलब्ध कराने हेतु 24 मार्च 2020 से उद्यानिकी विभाग बैतूल द्वारा किसान समृद्धि बाजार के माध्यम से सीधे किसानों से फल एवं सब्जियां घर पहुंच सुविधा के माध्यम से सीधे उपभोक्ताओं तक उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रथम दिन बैतूल शहरी क्षेत्र में एक वाहन के माध्यम से कुल 1400 किलो फल-सब्जियां उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराई गई है। दूसरे दिन 25 मार्च 2020 को बैतूल शहरी क्षेत्र में चार वाहनों, शाहपुर में एक वाहन, सारनी में एक वाहन द्वारा किसानों से फल-सब्जियां सीधे उपभोक्ताओं को घर पहुंच सुविधा द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उप संचालक उद्यानिकी डॉ. आशा उपवंशी वासेवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर किसानों एवं उपभोक्ताओं को समुचित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु उद्यानिकी विभाग बैतूल द्वारा किसान सृद्धि बाजार का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसे प्रभारी उद्यान विकास अधिकारी श्री प्रताप सिंह धुर्वे (मो.-8839478481) एवं ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी श्री भरत जावलकर (मो. 9479777462) को नियुक्त किया गया है।  डॉ. वासेवार ने बताया कि आने वाले समय के लिए बैतूल शहरी क्षेत्र, शाहपुर, सारनी, मुलताई एवं आमला के प्रत्येक वार्ड में सप्ताह में दो दिन सब्जियां उपलब्ध कराए जाने हेतु व्यवस्था की जा रही है।

Popular posts
ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में "आदि कर्म योगी अभियान" के अंतर्गत सेवा केंद्र का भव्य शुभारंभ
Image
स्व-सहायता समूह और बैंक बीसी के बीच विवाद, सिराली थाने तक पहुंचा मामला
Image
नहाली कला निवासी महिला ने परिवार की सुरक्षा को लेकर की एसपी से गुहार, कार्रवाई न होने पर जताई नाराज़गी
Image
गैरकानूनी कॉलोनियों का खेल खत्म! कलेक्टर जैन की सख्ती से मचा हड़कंपहरदा में अवैध कॉलोनाइजर्स पर कलेक्टर की गाज, चार पर नोटिस – बाकी सिराली वालों पर कब होगी कार्यवाही, बड़ा सवाल
Image
नगर पालिका-अध्यक्षों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रोकने सरकार लाएगी अध्यादेश
Image