लाइनमैन को लगा करंट का झटका, खम्बे से गिरकर हुई मौत


इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में एक खंभे पर चढ़कर बिजली सुधार रहे लाइनमेन को करंट लग गया। झटका लगते ही वह खंभे से गिरा और मौत हो गई।बाणगंगा पुलिस के अनुसार, भागीरथपुरा में रहने वाले 50 वर्षीय लाइनमेन सुरेश लश्करी की करंट लगने शुक्रवार देर रात मौत हो गई। पता चला है कि वह दुर्गा नगर इलाके में शुक्रवार को बिजली सुधारने के लिए खंभे पर चढ़ा था, तभी अचानक लाइन चालू हो गई और उसे तेजी से झटका लगा। बिजली विभाग और पुलिस इसमें जांच कर रहे हैं कि आखिर किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है।